70th bpsc previous question with model answer
उत्तर- "राजनीति का
अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण" राजनीतिक में अपराधियों की बढ़ती
भागीदारी तथा अपराधियों का राजनीतिक वैद्यता प्राप्त करने की स्थिति दर्शाता है ।
बिहार के संदर्भ में दोनों पक्ष गंभीर चुनौती उत्पन्न करती है जो लोकतंत्र, शासन व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा को
सीधा प्रभावित करती है।
बिहार में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चुनाव जीतकर विधायक या सांसद बन जाते
हैं जबकि कई राजनेता खुद गंभीर
अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं। राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई कमजोर पड़ती
है जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित
होती है । इससे जहां जनता का शासन में विश्वास कम होता है वहीं प्रवृत्ति संस्थागत
भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग को बढ़ावा देती है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 68% विधायकों पर आपराधिक
मामले लंबित हैं, जिनमें से
51% पर हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। 2015 में
ऐसे विधायकों की संख्या 142 थी जो 2020 में बढ़कर 163 हो गई। बिहार में इसका मुख्य
कारण जातीय ध्रुवीकरण, सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन, और चुनावों में धन-बाहुबल का इस्तेमाल आदि हैं।
राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण लोकतंत्र की जड़ों को
कमजोर करने वाला है। अंत: इसके समाधान की दिशा में सभी राजनीतिक दलों, प्रशासन और जागरूक नागरिकों को मिलकर
सख्त कदम उठाना होगा जिससे पारदर्शी और
अपराध-मुक्त राजनीति को बढ़ावा मिल सके।
शब्द संख्या-214
No comments:
Post a Comment