GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 22, 2022

बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 परिवहन एवं संचार

 बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 परिवहन एवं संचार


इस पोस्ट के माध्यम से आज हम  बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 परिवहन एवं संचार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे जो सामान्यतः परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट से संबंधित वीडियो भी Youtueb channel पर उपलब्ध है । आप चाहे तो दिए गए लिंक पर जाकर भी उसे देख सकते हैं।

बिहार करेंट अफेयर एवं बिहार बजट एवं आर्थिक समीक्षा संबंधी अन्‍य प्रश्‍नों को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्‍यम से देख सकते हैं । 

वर्ष 2020 -21 में बिहार में परिवहन एवं दूरसंचार क्षेत्र का राज्य के सकल राज्य मूल्यवर्धन में कितना हिस्सा था?

लगभग 11% 


भारत के राज्यों में गत दशक के दौरान बिहार में परिवहन, भंडारण एवं संचार क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है जो कितनी है?

14.4%


कोविड-19 महामारी के समय वर्ष 2020-21 में जहां परिवहन, भंडार एवं संचार क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों की वृद्धि  ऋणात्मक थी वहीं बिहार की वृद्धि देश में सर्वाधिक रही जो कितनी थी?

10.3%


गत दशक (2011-2021)  की अवधि में बिहार में परिवहन क्षेत्र से जुड़ी किस सेवा में सर्वाधिक 24% की वृद्धि दर्ज की गई- 

वायु परिवहन

 

बिहार 1.64 किलोमीटर पक्की सड़कों के साथ भारत के सड़क नेटवर्क के मामले में  किस स्थान पर है- 

10वें स्थान पर


बिहार में सड़कों की कुल लंबाई (2.91 लाख किलोमीटर) के अनुसार बिहार का भारत में कौनसा स्थान है?

8वें स्थान पर


भौगोलिक क्षेत्रफल के अनुसार बिहार सड़क नेटवर्क के मामले में किस स्थान पर है?

12वें स्थान पर


वर्ष 2018 के अनुसार  राष्ट्रीय औसत 1617  किलोमीटर प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर  की अपेक्षा  बिहार में सड़क घनत्व कितना था?

3086 किलोमीटर


सड़क घनत्व के मामले में बिहार देश में किस स्थान पर है

तीसरे स्थान पर

    1. केरल (6617  किलोमीटर)
    2. पश्चिम बंगाल (3708 किलोमीटर)
    3. बिहार (3086 किलोमीटर)

 

सितंबर 2020 के अनुसार राष्ट्रीय उच्च पथों की सर्वाधिक लंबाई के अनुसार बिहार के तीन शीर्ष जिले कौन से हैं?

पटना, मधुबनी और मुजफ्फरपुर

 

सितंबर 2020 के अनुसार राष्ट्रीय उच्च पथों की  सबसे कम लंबाई के अनुसार बिहार के तीन शीर्ष जिले कौन से हैं?

शिवहर, शेखपुरा और लखीसराय

 

बिहार मोटर वाहन विनियमन संशोधन अधिनियम 2021 के अनुसार सड़क दुर्घटना में  गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के लिए 50 हजार रुपए  जबकि मृत व्यक्ति के लिए कितने रुपए की अंतरिम राहत देने का प्रावधान है?

5 लाख रुपए

 

भारत  के राज्यों में रेल नेटवर्क के मामले में बिहार का कौन सा स्थान है?

नौवां स्थान

 

मार्च 2020 के अनुसार बिहार में कुल रेल मार्ग की लंबाई कितनी है?

3794 किलोमीटर

 

रेल मार्ग की लंबाई के अनुसार संपूर्ण भारत में बिहार का हिस्सा कितना है?

लगभग 5.6% 

 

भारतीय रेलवे का तीन लाइनों वाला सबसे बड़ा पुल कौन सा है?

सोन नदी पर सोननगर से डेहरी ऑन सोन के बीच बना ब्रॉड गेज लाइन वाला  3 किलोमीटर लंबा पुल

 

बिहार में राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र की स्थापना कहां पर की जा रही है?

पटना

 

बिहार में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण किस स्थान पर किए जाने की योजना है?

बिहटापटना

 

इंडिया पोस्ट भुगतान बैंक के खाता खोलने के मामले में बिहार को देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?

प्रथम स्थान 

 

आर्थिक समीक्षा 2021 22 के अनुसार बिहार का दूरभाष घनत्व ( प्रति 100 लोगों पर टेलीफोन कनेक्शन की संख्या)  राष्ट्रीय औसत 86.89  की अपेक्षा कितना है?

53.69

 

आर्थिक समीक्षा 2021 22 के अनुसार बिहार में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या कितनी है ?

5.5  करोड़ 

 

वर्ष 2015  से 2021 की अवधि के बीच बिहार में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या में शहर क्षेत्र में जहां 171% की वृद्धि हुई  वही ग्रामीण इंटरनेट ग्राहकों की संख्या में कितनी प्रतिशत की वृद्धि देखी गई?

338%

इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 79 लाख से बढ़कर 346  लाख हो गई

 

बिहार सरकार की सारी सेवाओं को एक ही पोर्टल पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आरंभ की गई सुविधा का क्या नाम है?

सेवा प्लस

 

पटना राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा  और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पटना द्वारा कहां पर स्मार्ट कृषि उत्कृष्टता केंद्र का अनुषंगी केंद्र स्थापित किया जा रहा है?

पटना में

 

आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार  भारतीय साफ्टवेयर प्रौद्यगिकी पार्क केन्द्र कहां आरंभ किया जा रहा है?

भागलपुर और दरभंगा

 

परिवहन एवं संचार संबंधी अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

हालिया घोषणा के अनुसार बिहार का पहला एक्सप्रेस वे कहां से कहां तक बनेगा?

पटना से कोलकाता 


पटना से कोलकात्ता तक बने पहले एक्सप्रेस वे के बाद बिहार में लगभग 695 किमी लंबा दूसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल से पश्चिम बंगाल के किस स्थान तक बनाए जाने की योजना है?

हल्दिया       


इंटीग्रेट रोड एक्सीडेंट डेटाबेस शुरू करने वाला बिहार का पहला जिला कौन है?

नालंदा


किस नदी पर प्रस्तावित बिहार की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजनाडगमरा  पनबिजली परियोजनाको उत्पादन लागत अधिक होने के कारण बंद  हाल ही में कर दिया है?

कोसी नदी


चर्चा में रहा ओढ़नी डैम बिहार के किस जिले में स्थित है?

बांका

 

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत बिहार के कितने शहरों को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी हब (रोड, रेल, वाटर जंक्शन) के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है?

पांच शहर( पटना, भागलपुर, हाजीपुरबक्सर और कटिहार) इसके माध्यम से भारत के रेल, सड़क एवं जल मार्गो से बिहार के कनेक्टिविटी सुगमता से होगी

 

बिहार में गति से प्रगति योजना के तहत गंगा नदी पर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य किया जाना है?

    1. पुल निर्माण
    2. एक्सप्रेस वे निर्माण
    3. बुलेट ट्रेन संचालन

 

केंद्रीय रेल बजट 2022-23 के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से कितने बंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है

 

पिछले दिनों बिहार का कौन सा नदी बंदरगाह अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग से जुड़  गया हैं?

गायघाट । उल्लेखनीय है कि पहले पटना से कोई भी कार्गो हल्दिया तक ही जाता था लेकिन अब यह पहली बार है कि पटना से हल्दिया, बांग्लादेश होते हुए गुवाहाटी तक जा सकता है।

 

फरवरी 2022 में बिहार के किस जिले में  गंगा नदी के राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या -1 पर  कालूघाट इंटरमॉडल टर्मिनल का शिलान्यास किया गया ?

सारण में ।

इस टर्मिनल के निर्माण से उत्तर बिहार में सड़क परिवहन पर दबाव कम होने के साथ-साथ इस क्षेत्र में नेपाल के लिए कार्गो के परिवहन हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा

 

हाल ही में बिहार के किस जिले में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा हुई है?

मुजफ्फरपुर

 

हाल में  बिहार कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार  निजी वाहन मालिकों को टैक्स में कितना प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है?

25%

 

पिछले दिनों बिहार के किस जिले में स्थित सुरंग में 157 साल बाद ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ है?

मुंगेर

 

घोरघट पुल बिहार के किस जिले में स्थित है जिसका उद्घाटन पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा किया गया?

भागलपुर

 

बिहार के किस एयरपोर्ट को विश्व के 200  चयनित हवाई अड्डे में शामिल किया गया है?

पटना एयरपोर्ट

 

स्मार्ट सिटी योजना आरंभ होने से वर्ष 2021-22 की अवधि  के दौरान आवंटित किए गए कुल राशि का 100% इस्तेमाल करने वाला बिहार का इकलौता स्मार्ट सिटी कौन है?

मुजफ्फरपुर

 

बिहार के सभी प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अधिकतम कितने रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई?

लाख  रुपए

 

बिहार बजट 2022 23 के अनुसार राज्य में कितने शहरों को मॉडल टाउन बनाने का लक्ष्य रखा गया है?

6 शहर ( मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बिहार शरीफ, बोधगया, राजगीर और सुपौल)

 

पिछले दिनों इस राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक भूमि पर निबंधन व स्टांप शुल्क को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है?

बिहार

 

बिहार की पहली नदी परियोजना के तहत वर्ष 2022 में किन नदियों को जोड़े जाने की योजना है?

बुढ़ी गंडक और बागमती

 

बिहार के गया जिले में किस नदी पर रबड़ डैम के निर्माण की घोषणा की गई है

फल्गु नदी

 

हाल में प्रस्तावित वाराणसी हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बिहार के कितने जिलों से होकर गुजरेगी?

5 जिले ( बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा और नवादा)

 

हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा भारत की पहली 3AC कोच वाली स्पेशल ट्रेन गतिशक्ति एक्सप्रेस को कहां से कहां चला कर इसकी शुरुआत की गई?

आनंद विहार से पटना

 

यात्रियों की संख्या में वृद्धि के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाला एयरपोर्ट कौन बना?

दरभंगा एयरपोर्ट

 

बिहार के किस इंस्टीट्यूट ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के साथ  सह साइंटिफिक सेंटर की स्थापना के लिए समझौता किया?

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना

 

वनलाइनर नोट्स की विशेषताएं

    1. To the Point  और Updated Notes
    2. सरलस्पष्ट  एवं बेहतर प्रस्तुतीकरण ।    
    3. प्रासंगिक एवं परीक्षा हेतु उपयोगी सामग्री का समावेश ।
    4. सरकारी डाटासर्वेसूचकांकोंरिपोर्ट का आवश्यकतानुसार समावेश
    5. रेडिमेट नोट्स होने के कारण समय की बचत एवं रिवीजन हेत उपयोगी ।
    6. अन्य की अपेक्षा अत्यंत कम मूल्य पर सामग्री उपलब्ध होना।

For BPSC Mains notes Sample Whatsapp 74704-95829 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment