GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Feb 9, 2024

बिहार में ई पंचायत कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम

 

ई पंचायत कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम

बिहार में ग्राम कचहरी के कामकाज ऑनलाइन किया जा रहा है जिसके लिए पंचायती राज विभाग ने राज्य की सभी 8053 पंचायतों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया है जिसके लाभ को निम्‍न प्रकार समझा जा सकता है।





  • ग्राम कचहरी में शिकायत और केस निबटारे की स्थिति की पंचायती राज विभाग निगरानी करेगा।  
  • ई पंचायत कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम में केस दर्ज होने की तिथि, नोटिस भेजने की तिथि और सुनवाई की तिथि दर्ज होने से निपटाने में तेजी आएगी।
  • शिकायतकर्ता तथा दूसरे पक्ष को डिजीटल माध्‍यम जैसे मोबाइल, ईमेल आदि द्वारा सुनवाई की तारीख आदि की सूचना भेजी जाएगी।
  • ऑनलाईन व्‍यवस्‍था से शिकायत दर्ज करने, दोनों पक्षों के बयान लेने में आसानी होगी।
  • सुनवाई में देरी के बहाने और पक्षपात नहीं होने से मामलों का तेजी से निपटारा होगा।
  • ग्राम कचहरी द्वारा की जा रही सुनवाई और फैसले ऑनलाइन होने से पक्षपात रोकने तथा पारदर्शिता तरीके से निर्णय लेने में मदद मिलेगी ।
  • इस व्‍यवस्‍था से दूसरे न्यायालय में भी प्रारंभिक स्तर पर ग्राम कचहरियों के फैसले की जानकारी रखने में सुविधा होगी।

 

उल्‍लेखनीय है कि वर्तमान में ग्राम कचहरी की सुनवाई और फैसले का निगरानी तंत्र नहीं होने से जहां पक्षपात की शिकायत मिलती है वहीं नोटिस भेजने से सुनवाई तक की कार्रवाई मैनुअल होने से केस में लिए गए फैसले की पूरी जानकारी ग्राम कचहरी से नहीं मिल पाती है।



Youtube channel-GK BUCKET STUDY TUBE

BPSC Mains Special Notes by GK BUCKET STUDY TUEB
65वीं, से 69वीं BPSC के कई लाभार्थी लाभान्वित हुए । 
70th  BPSC हेतु आप भी लाभ उठाए।

गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्‍यास  Whatapp or Call- 74704-95829

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।


No comments:

Post a Comment